वरिष्ठ पत्रकार राकेश डोभाल को मातृ शोक
देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार राकेश डोभाल की माता जी 90 वर्षीय कमला देवी डोभाल का गुरुवार की देर शाम हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया।
स्व. कमला देवी पांच बच्चों और नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं। उनके दो पुत्र डीके डोभाल, राकेश डोभाल हैं और तीन पुत्रियां सरस्वती थपलियाल, चंद्रप्रभा भट्ट और सुमित्रा बहुगुणा हैं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को हरिद्वार में होगा। सुबह दस बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक से हरिद्वार के लिए रवाना होगी।
डोभाल परिवार मूलरूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल की पट्टी इडवालस्यूं के डोभा गांव का निवासी हैं और वर्तमान में सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक देहरादून में निवासित हैं। उनके निधन पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन व अन्य संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।
—————————-