विविध

रिश्वत लेते कानूनगो रंगे हाथों गिरफ्तार

देहरादून। डोईवाला में बुधवार को विजिलेंस टीम ने कानूनगो को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि कानूनगो जमीन का भू उपयोग बदलने के नाम पर प्रति फाइल पांच हजार रुपये के हिसाब से दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।सतर्कता अधिष्ठान देहरादून के टोल फ्री नंबर पर रिश्वत की मांग का मामला रजिस्ट्रर्ड कराया गया। इस पर सतर्कता सेक्टर देहरादून ने शिकायतकर्ता से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच की। पाया कि शिकायतकर्ता की माता ने दो भूखंडों को कृषि भूमि से अकृषक भूमि में घोषित कराने के लिए 31 अक्तूबर 2021 को आवेदन किया गया था। दोनों रकबो की अलग-अलग पत्रावलियों पर रिपोर्ट लगाने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा कई बार कानूनगो मोतीलाल से संपर्क किया गया। इस पर तहसील डोईवाला के कानूनगो मोतीलाल ने प्रति फाइल के 5,000 रुपये कुल 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की। जांच में मामला सही पाते हुए पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून रेनू लोहानी ने ट्रैप टीम का गठन किया। आरोपी मोती लाल निवासी न्यू शिव मार्केट शास्त्री नगर ज्वालापुर हरिद्वार को डोईवाला में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये ग्रहण करते हुए सतर्कता सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम निरीक्षक तुषार बोरा, निरीक्षक मनोज रावत, निरीक्षक विभा वर्मा, आरक्षी मनोज शर्मा, आरक्षी गोपाल सिंह, आरक्षी नितिन आरक्षी ईखलाख ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सतर्कता सेक्टर देहरादून में धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन अधिनियम 2018) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। एसपी विजिलेंस रेनू लोहानी ने बताया कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गयी हो, किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो तो शिकायत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *