यूकेडी का नॉन टीचिंग पदों की भर्ती में अनियमितता का आरोप
देहरादून। यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने आरोप लगाया है कि दून विश्वविद्यालय द्वारा non-teaching पदों पर आयोजित की जा रही भर्ती प्रक्रिया में धांधली हुई है। कहा कि इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं और 19 जून को परीक्षा निर्धारित है। उन्होंने कहा कि परीक्षा होने से 9 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए गए जो पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले अभ्यर्थियों के साथ छल है। दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट सुविधा बाधित रहती है। अभ्यर्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट अधिकांश समय बंद रहती है। इस कारण उन्हें प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इतने कम समय में परीक्षा आयोजित करना दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के साथ छल है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया लखनऊ की ऐसी एजेंसी को दिया गया है जिसकी भूमिका पहले भी संदिग्ध रही है। यही नहीं विश्वविद्यालय के कई संविदा कर्मचारियों को भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। परीक्षा भी विश्वविद्यालय के परिसर में ही आयोजित होनी है, ऐसे में परीक्षा की वैधता पर सवाल उठना लाजमी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा भर्ती के लिए आज तक कोई सेवा नियमावली तैयार नहीं की गई है। रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी करने के बाद भी मनमाफिक ढंग से शैक्षिक अर्हता व अन्य शर्तों में बदलाव कर दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
*Please like share and subscribe*