मैदानी से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश, ऊंची चोटियों पर हिमपात
देहरादून। मैदानी इलाकों सहित पहाड़ी क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड में मौसम के तेवर बिगड़ गए हैं। मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की बौछार पड़ने लगी,। जबकि अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।