महंगाई व बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी सपा : अतुल
देहरादून। सपा के प्रदेश सचिव व प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव ने कहा कि सपा उत्तराखंड में महंगाई, पलायन व बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा बनाकर वोट मांगेगी। यहां जारी एक बयान में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश सचिव अतुल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की महंगाई के साथ पलायन व बेरोजगारों को रोजगार मुहैया नहीं कराया जा सका है। इन सब बातों को लेकर सपा जनता से वोट मांगेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री बदलना सरकार की विफलता को बताता है। अब उत्तराखंड की जनता तीसरे विकल्प की तलाश में है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—