राजनीति

मनमाने बिलों को लेकर महाप्रबंधक से मिला उक्रांद

उक्रांद का महाप्रबंधक से पानी के बिलों मे कटौती की मांग

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने देहरादून के नथुआवाला में पानी के मनमानी बिलों के खिलाफ उत्तराखंड जल संस्थान के महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से मुलाकात कर आक्रोश प्रकट किया और मनमाने बिलों में कटौती करने की मांग की। साथ ही उन्हें ज्ञापन भी दिया।

यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने आक्रोश जताया कि नथुआवाला में 3 उपभोक्ताओं के बिल 18 से 19000 तक आए हैं साथ ही दो के पानी का बिल 16 से 17000 आया है। इसी तरह से 20 उपभोक्ताओं का बिल 9 से 15000 तक आया है। उन्होंने कहा कि नथुआवाला में पानी के बिल, बिजली के बिलों से भी तीन चार गुना अधिक आ रहे हैं, इससे जनता में आक्रोश है। उन्होंने महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से नई पॉलिसी के बारे में पहले व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत बताई।यूकेडी नेता सेमवाल ने कहा कि कई घरों में पानी का इस्तेमाल ही नहीं हुआ, क्योंकि घर बंद थे। लेकिन इसके बावजूद भी भारी भरकम बिल आए हैं।

 यूकेडी नेता विशन कंडारी ने कहा कि यदि लोगों के पानी के बिलों में कटौती नहीं की गई तो फिर उत्तराखंड क्रांति दल आक्रोशित लोगों के साथ व्यापक आंदोलन करेगा।यूकेडी नेता रवींद्र सेमवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल विभाग के मीटरों में भी गड़बड़ है,इसकी जांच की जानी चाहिए तथा यह मीटर किस कंपनी से किस प्रक्रिया के तहत खरीदे गए हैं, इसके बारे में भी छानबीन की जानी चाहिए।

—————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *