ब्रेकिंग : प्रदेश में एक हफ्ता बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ये रहेगी छूट
देहरादून । प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और बढा दिया गया है ।अब हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेंगी ।आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी। 8 बजे से 1 बजे तक खुलेगी दुकानें ।1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी बाकी सब यथावत रहेगी।
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर आठ जून कर दी है। इस बार एक जून को स्टेशनरी की दुकान भी खोली जाएंगी। आवश्यक वस्तु की दुकानों का समय सुबह आठ बजे से 11 बजे तक। इन दुकानों में सब्जी, फल, अंड़ा, दूध, बेकरी और दवा की दुकानें हैं। पिछली बार की घोषणा के मुताबिक एक जून की सुबह कोरोना कर्फ्यू समाप्त हो रहा था। अब इसे बढ़ाकर आठ जून कर दिया गया।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक इस बार परचून और राशन की दुकानों को अब सप्ताह में दो दिन खोला जा सकेगा। इस बार एक जून और पांच जून को सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक परचून की दुकानें खोली जा सकेंगी। व्यापारी तबका इन दुकानों को खोलने के लिए और अधिक समय की मांग कर रहा था। राशन की दुकानों के साथ ही इस बार स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी।