देहरादून। 21वीं ट्रांसफार्म उत्तराखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के फाइनल में दून की उन्नति बिष्ट ने गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन बनी।
बागेश्वर में आयोजित हुई स्टेट सीनियर चैंपियनशिप में महिला सीनियर के एकल वर्ग के फाइनल में उन्नति ने बिष्ट ने स्नेहा रजवार को 21-16, 21-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उन्नति बिष्ट बैडमिंटन कोच दीपक रावत की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही है।