बीसीसीआइ सचिव ने राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को किया सम्मानित
देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से आयोजित एनुअल अवार्ड सेरेमनी में बीसीसीआई सचिव जय शाह व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उत्तराखंड के राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय क्रिकेटरों, उनके कोच और सीएयू के पूर्व सदस्यों को सम्मानित किया। रविवार देर शाम शाम को सीएयू की ओर से आईएसबीटी स्थित एक होटल में क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया। सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से सीएयू के अपने मैदान, एकेडमी बनाने के लिए सहयोग का आग्रह किया। दावा किया कि यदि एसोसिएशन का अपना मैदान होगा तो अगले पांच साल में उत्तराखंड के खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाएंगे। इस मौके पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि उत्तराखंड को क्रिकेट भूमि बनाने का प्रयास किया जाएगा। उत्तराखंड में अपना भव्य स्टेडियम बनाएंगे। इसके साथ ही आने वाले समय में मैच आवंटित कर राज्य को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। चाहे भारतीय क्रिकेट टीम हो या टोक्यो ओलिंपिक में भारत के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन। कहा कि मैंने उत्तराखंड क्रिकेट टीम को मान्यता देने की वकालत की थी। बीसीसीआई उपाध्यक्ष रहने के दौरान महिम ने पद छोड़कर प्रदेश के लिए काम करने की इच्छा जताई। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो बीसीसीआई छोड़कर राज्य में जाना चाहेंगे। आप लोगों को मुझसे बहुत उम्मीद होगी। उत्तराखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बर्तन प्रयास किया जाएगा।बीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड में टैलेंट की कमी नहीं है। सीएयू प्रदेश के क्रिकेटरों को तराशने में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जय शाह ने गुजरात में बढ़िया काम किया है। गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया गया है। बोर्ड की ग्रोथ में राज्य संघों का बड़ा योगदान है। इस दौरान सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, प्रवक्ता संजय गुसाईं, सीईओ मोहित डोभाल, मैनेजर क्रिकेट आपरेशन अमित पांडे, समेत सभी जिला संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
————————————