प्रदेश में कोरोना के 3893 नए केस, छह की मौत
देहरादून में 1316, हरिद्वार में 609, नैनीताल में 585 व ऊधमसिंहनगर में 290 लोग मिले संक्रमित
एक्टिव केस 31 हजार से अधिक, पॉजीटिविटी रेट 13.68 प्रतिशत
देहरादून । उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 3893 नए मामले मिले और छह संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में छह और दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, विनय विशाल हेल्थकेयर रुडक़ी, बेस अस्पताल कोटद्वार व सीएचसी खटीमा में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। आज वायरस का संक्रमण दर 13.68 फीसद रहा। राहत यह कि आज कोरोना के 3849 पुराने मरीज ठीक हुए हैं।
राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 407358 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 360180 (88.42 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 31236 है। देहरादून में सबसे अधिक 13446 एक्टिव केस हैं। वहीं हरिद्वार में 4353, नैनीताल में 3672 और ऊधमसिंहनगर में 1539 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से राज्य में अब तक 7497 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग—अलग लैबों से 28 हजार 450 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 3893 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 24557 की निगेटिव आई है। सभी तेरह जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 1316 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 609, नैनीताल में 585, ऊधमसिंहनगर में 290, पौड़ी में 216, चमोली में 189, अल्मोड़ा में 154, रुद्रप्रयाग में 108, टिहरी में 100, चंपावत व पिथौरागढ़ में 90—90, उत्तरकाशी में 84 और बागेश्वर में 64 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इधर, विभिन्न जिलों से आज 26 हजार 526 सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे गए हैं।