नन्हें मुन्ने बच्चों की नृत्य प्रस्तुति ने मन मोहा
नई सोच, नई आशा सोसाइटी ने धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
देहरादून। नई सोच, नई आशा सोसाइटी की आेर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने राधा—कृष्ण की वेशभूषा में सुंदर नृत्य कर दर्शकों का मन मोहा।
भागीरथी कालोनी लोवर नत्थनपुर में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण के भजन और गीतों पर माहौल भक्तिमय रहा। नन्हें मुन्ने बच्चे कान्हा और राधा बने बच्चों को उनके अभिभवकों ने पोशाक पहनकर, सिर पर मोरपंखी और हाथ में बांसुरी लेकर श्रीकृष्ण का बाल रूप के दर्शन कराए। इस दौरान बच्चों ने भजन और गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।
संस्था की अध्यक्षा अंजली कैंतुरा ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। इस अवसर पर सचिव रश्मि कुकरेती, नीलम, शीला, अदिति, भूमिका, आयती, अनुष्का, रुद्र, पूर्वी, विभू, तनिष्क, कृष्णा आदि मौजूद थे।
————————————–