लोकनृत्यों की प्रस्तुति के साथ भेंकलताल मेले का समापन
थराली। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ छह दिवसीय भेंकलताल— ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले का मंगलवार को समापन हो गया है। अगले साल मेले को और भव्य स्वरूप देने का संकल्प लिया गया। रतगांव के तालगैर मैदान में मेले अंतिम दिन प्रसिद्ध लोकगायक कुंदन बिष्ट, राहुल बिष्ट, रविंद्र चुनेरा, बलवंत आर्य, किशन दानू, दीपू फस्र्वाण और कमला देवी के गीतों की धूम रही। कलाकारों के लोक गीतों पर लोग मेला मैदान में ही जमकर थिरके। इस मौके पर महिला मंगल दलों से जुड़ी महिलाआें ने झोड$ा, चांचरी की प्रस्तुति देकर लोगों को अभिभूत किया।
समारोह में खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओ को शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर थराली की पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेशी आर्य ने कहा कि भेंकलताल—ब्रह्मताल महोत्सव इस क्षेत्र के लोगों का प्रमुख मेला बन गया है। मेले में तमाम इलाके लोग आकर कलाकारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता डा. हरपाल सिंह नेगी, थराली के कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र बिष्ट, भाजपा नेता भानु प्रकाश फस्र्वाण, सीनियर ट्रैकर्स कुलदीप नेगी, सूना के प्रधान कैलाश देवराडी ने शिरकत कर मेले के उद्देश्यों को साकार करने के प्रयासों की सराहना की।
समापन मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट, महासचिव दयाल सिंह फस्र्वाण, संयोजक प्रदीप फस्र्वाण, प्रधान महिपाल सिंह फस्र्वाण, कुंवर सिंह बिष्ट, मोहन सिंह, राजेंद्र, दीपक, विजय, विक्रम, बालकिशोर आदि ने मेले में सहयोग पर सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने अगले साल जन सहयोग के बलबूते मेले को और भव्य रू प में संचालित करने का संकल्प लिया। समापन मौके पर देवाल, थराली, नारायणबगड, घाट आदि क्षेत्रों के लोग भी मौजूद रहे।
मैच विजेता
क्रिकेट सीनियर। क्रिकेट क्लब देवाल
क्रिकेट जूनियर अचानक क्लब रतगांव
वालीबाल। बीएनसी क्लब रतगांव
बैडमिंटन (एकल) रविंद्र पंचवाल
बैडमिंटन (डबल) अशोक शर्मा, रविंद्र पंचवाल
कैरम (एकल) रविंद्र फरस्वाण
कैरम (डलब) अनकपाल, भरत सिंह