दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष पहुंचे दून, राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया शनिवार को हरिद्वार से देहरादून पहुंचे। यहां पहुंचकर सर्वप्रथम शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात घंटाघर में इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आई है। आम आदमी पार्टी यहां के लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब होगी। अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलर, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।