देहरादून

डीएम व एसएसपी ने लिया यातायात व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने संयुक्त रूप से प्रिंस चैक, सहारनपुर चैक, पटेलनगर चैक,आईएसबीटी से कारगी चैक हरिद्वार बाईपास रोड़, रिस्पना तक स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात में बाधक बन रहे पोल, अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग तथा सड़कों पर निर्माण सामग्री आदि को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए ताकि यातायात व्यवस्था सुगम रहे। उन्होंने आईएसबीटी से कारगी चैक हरिद्वार बाईपास रोड़ पर सड़क चौड़ीकरण कार्याें का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण सामग्री को सुव्यवस्थित करने के साथ ही निर्माण कार्य के पश्चात सड़क को यथाशीघ्र पूर्व अवस्था में लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी लि. के कार्याें का भी निरीक्षण किया। यातायात पुलिस को सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे दुकान, रेड़ी, ठेली, फड़, वालों को भी अपने सामान को सुव्यवस्थित रखते हुए सड़क/फुटपाथ से हटाते हुए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे, नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चैहान, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, अधि0 अभि0 लोनिवि डीसी नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *