शिक्षा

ग्राफिक एरा की दो छात्राओं को 48.50 लाख का प्री—प्लेसमेंट आफर

देहरादून। ग्राफिक एरा प्लेसमेंट के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। ग्राफिक एरा से वर्ष 2022 और 2023 में पासआउट होने वाली दो छात्राओं को 48.50 लाख रुपये सालाना के आफर मिला हैं। विवि के छात्र-छात्राओ को बेहतरीन आफर मिलने पर प्रबंधन ने हर्ष जताया है।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की दो छात्राआें एहोबी कम्पनी ने सपना जैसा लगने वाले आफर दिया है। एडोबी ने वंशिका कुच्छल और अदिति मित्तल को 48.50 लाख रुपये  का प्री—प्लेसमेंट आफर दिया है। इंजीनियरिंग पूरी करने के बमाद वंशिका व अदिति उक्त शानदार पैकेज पर एडोबी को ज्वाइन कर सकती है। वंशिका बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की 2018—22 बैच एवं अदिति मित्तल बीटेक कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के 2019—23 बैच की छात्रा है। दोनों छात्राओं को एडोबी ने पहले एक लाख रूपये प्रतिमाह के स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चुना था। इंटर्नशिप के दौरान इनके शानदार कार्य और तकनीकों की उच्च स्तरीय जानकारी के कारण कम्पनी ने दोनों छात्राआें को 48.50 लाख रुपये सालाना पैकेज का आफर दिया। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने कहा कि लाकडाउन के बुरे दौर में भी बेहतरीन पैकेज पर ग्राफिक एरा से प्लेसमेंट होते रहे हैं। अब अगले वर्षों में पासआउट होने वालों को भी आफर मिलने शुरू हो गए हैं।

—————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *