सीएम धामी ने शायर-कवि अफजल मंगरोली को किया सम्मानित
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शायर -कवि तथा उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफ़ज़ल मंगलोरी को देहरादून में आयोजित सर्वभाषा कवि सम्मेलन में सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि मंगलोरी ने उत्तराखंड निर्माण से पूर्व और राज्य निर्माण के बाद भी विदेशों में देश व प्रदेश का नाम रोशन किया।मुख्यमंत्री ने शाल सम्मान पत्र और चैक प्रदान करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार सभी भाषाओं के विकास और समृद्धि के लिए भाषा विभाग की ओर से ये आयोजन किया गया है,जो प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र की ही प्रेरणा का स्वरूप है।मुख्यमंत्री श्री धामी ने विशेष फ़रमाइश कर मंगलोरी का गीत सुन उनकी सराहना की ।इस अवसर पर प्रदेश के भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भाषा विभाग की तरफ से हर साल सँस्कृत, हिंदी,गढ़वाली, कुमायूंनी, उर्दू,फ़ारसी, जौनसारी भाषाओं के साहित्यकारों को विशेष अवार्ड्स प्रदान किये जाने की योजना है।भाषा संस्थान की निदेशक स्वाति भदौरिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि बुद्धिनाथ मिश्र ने की और संचालन हेमंत बिष्ट ने किया।इस मौके पर कवियों में अतुल शर्मा, अम्बर खरबंदा, नीता कुकरेती,बसंती मठपाल, बीना बेंजवाल,प्रेम साहिल,अफ़ज़ल मंगलोरी ने काव्यपाठ किया।
————————-