देहरादून। हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा में चारापत्ती लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा की कुछ महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल गई थी। करीब चार बजे शाम काठगोदाम क्षेत्र के टंगर में महिलाएं चारापत्ती काट रही थी, इसी दौरान गुलदार ने अचानक एक महिला पर हमला कर दिया और महिला को घसीटकर घने जंगल में ले गया। साथ की महिलाओं ने चीख-पुकार मचाया। महिलाओं की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे और मामले की सूचना वन विभाग को दी । वन विभाग के टीम ने ग्रामीणों की मदद से महिला की तलाश शुरू की गई। कड़ी मेहनत के बाद टीम को महिला का शव जंगल बरामद हुआ । महिला की पहचान नंदी सनवाल (44) ,निवासी दमुवाढूंगा के रूप में हुई है।
—————