खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दून की राधा ने जीता गोल्ड
देहरादून। दून की राधा सिंह ने दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। बेंगलुरु में शनिवार से शुरू हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में राधा सिंह ने महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की। राधा ने 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा को 4:31:43 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले जूनियर नेशनल, फेडरेशन कप, स्कूल नेशनल में राधा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए कई पदक जीते हैं। वर्तमान में राधा पिछले पांच साल से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स एक्सीलेंस सेंटर में देवभूमि द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित एथलेटिक्स कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही है।
———————