कोरोना से 13 की मौत, 844 नए केस
देहरादून। उत्तराखंड कोरोना के 844 मामले सामने आए है। जबकि 13 लोगों की मौत हुई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 83867 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 16599 है। आज 4909 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 64470 है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 4.81% है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 76.87% हो गयी है। आज 16717 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए है। कोरोना संक्रमण के 844 मामले आये है। जिसे मिलाकर 01 जनवरी 2022 से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 83867 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 16599 है। आज 4909 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 64470 है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 4.81% है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 76.87% हो गयी है। आज 16717 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं।01 जनवरी 2022 से अभी तक कुल 785675 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
शनिवार को 13 कोरोना संक्रमितों की मोत हुई।
——————