कोरोना : राज्य में कल से टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
टीकाकरण अभियान के लिए एनएचएम की मिशन निदेशक सोनिको को बनाया गया नोडल अधिकारी
पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को लगेगा टीका, फिर फ्रंटलाइन वॉरियर्स को
देहरादून । कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए नया साल एक सुखद संदेश लाया है। वह यह कि इस महामारी से बचाव के लिए उत्तराखंड में भी टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। इस अभियान के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक सोनिका को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके दिशा—निर्देश पर ही अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। दो जनवरी से टीकाकरण की मॉक ड्रिल यानी पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
राष्ट्रीय कार्यक्रम की प्रभारी निदेशक डा. सरोज नैथानी ने टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। ताकि वैक्सीन के उपलब्ध होते ही यूएनडीपी व डब्ल्यूएचआे के सहयोग से टीकाकरण किया जा सके। कोविड-19 का टीका सबसे पहला हेल्थ केयर वर्कर्स को दिया जाएगा। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर अन्य आयु वर्ग के लोगों को दिया जाएगा। कहा कि राज्य के हर एक नागरिक का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण प्रक्रिया के संचालन के लिए राज्य व जिला स्तर पर मजबूत सलाहकार व समन्वय तंत्र बनाया जा रहा है। प्रदेश में प्रारंभिक स्तर पर 20 फीसद आबादी के अनुसार 24 लाख 30 हजार 650 लाभार्थियों के लिए आवश्यक वैक्सीन व संसाधनों का आकलन कर लिया गया है। बताया कि यह अभी अनुमानित है। लेकिन इसके आधार पर भविष्य में केंद्र सरकार से प्राप्त दिशा—निर्देशों के अनुसार टीकाकरण हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
-—-—-—-—