केजरीवाल के रोड शो में जेबकतरों ने किए कार्यकर्ताओं के मोबाइल साफ
देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो में कुछ लोगों को भारी पड़ गया। दरअसल रोड शो जब आप कार्यकर्ता जोश में थे तभी जेब कतरो ने 17 लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया। रोड शो में शामिल हुए 17 लोगो के मोबाइल फोन पर जेब कतरो ने गायब कर दिए। देहरादून जब से राज्य की राजधानी बनी है। तभी से यहाँ अन्य प्रदेशों से रोजगार की लताश में लोगो का भारी संख्या में आना लगातार बना हुआ है। लेकिन साथ ही टप्पेबाजों ,अपराधी, चोर, लूटेरे, हर तरह के अपराधी दून में आकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इस रोड़ शो में ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगो को मालूम नही था कि शहर में कैसे अपने जेब व सामान की देखरेख करनी पड़ती है। आज के रोड शो में अलग अलग जिलो से देहरादून पहुँचे कार्यकर्तओं की जेबों पर जेब कतरो ने मोबाइल साफ कर दिए।