प्रदेश में कोरोना के 787 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
संक्रमण के साथ ही बढ़ा एक्टिव मरीजों का ग्राफ, आंकड़ा पांच हजार पार
हरिद्वार में 277, देहरादून में 239 व नैनीताल में 132 लोग मिले संक्रमित
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर रफ्तार पर है। बृहस्पतिवार को यहां पर संक्रमण के 787 नए मामले मिले और तीन संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र एक लाख पांच हजार 498 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अभी तक 97 हजार (91.94 फीसद) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढऩे से एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी बढ़ गया है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 5042 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1744 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। आज भी हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, बेस अस्पताल कोटद्वार व विनय विशाल हेल्थकेयर रुडक़ी में एक-एक संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
इधर, विभिन्न जिलों से आज 265 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को अलग—अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से तीस हजार से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 787 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 29287 की निगेटिव आई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 277 लोग संक्रमित मिले हैं। देहरादून में भी 239 और लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 132, टिहरी में 39, ऊधमसिंहनगर में 34, अल्मोड़ा में 16, रुद्रप्रयाग में 12, चमोली में 10, पौड़ी में आठ, उत्तरकाशी में सात, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में छह तथा चंपावत में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढऩे के साथ ही अलग—अलग जिलों में अब तक &4 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
-—-—-—-—-—-
एक दिन में एक लाख से अधिक का टीकाकरण
केंद्र को भेजी वैक्सीन की पांच लाख और डोज की डिमांड
देहरादून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी रफ्तार पकडऩे लगा है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में 718 सेंटरों पर एक लाख सात हजार 658 लोगों को कोरोना का टीका लगा है। एक दिन में टीकाकरण का यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। आज 45 साल से अधिक उम्र के एक लाख पांच हजार 375 लोगों को टीका लगा। वहीं 1505 फ्रंटलाइन वर्र्कर्स व 778 हेल्थ केयर वर्कर्स का भी टीकाकरण हुआ है। इस तरह प्रदेश मे अब तक एक लाख 66 हजार 251 लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है। जबकि 10 लाख दो हजार 711 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। आने वाले दिनों में भी टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। एेसे में राज्य सरकार ने केंद्र से वैक्सीन की पांच लाख और डोज मांगी है। इससे पहले केंद्र से 13 लाख वैक्सीन की खेप राज्य को मिल चुकी है।