कार के ऊपर गिरी चट्टान, दंपती की मौत
कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोली के पास एक कार पर पहाड़ी से चट्टान गिरी गरी। जिससे उसमें सवार दंपति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कार के ऊपर से जेसीबी की मदद से चट्टान हटाकर दंपती के शव निकाले।
पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर एक अल्टो कार देहरादून से कुलसारी मैटा जा रही थी। इसी दौरान बगोली में शिव मंदिर के पास 200 मीटर आगे नारायणबगड़ की तरफ जा रही कार के ऊपर पहाड़ी से विशाल चट्टान गिर गई। जिससे कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार कुलसारी क्षेत्र के मैट्टा गांव निवासी बलवीर सिंह (45) और उनकी पत्नी सावित्री देवी (40) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया कि बोल्डर भारी होने के कारण मौके पर जेसीबी मशीन और स्थानीय लोगों की मदद से कार में गिरे बोल्डर को हटाया गया। उसके बाद दोनों शवों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से सरकारी उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भिजवाया गया।
—————