हेल्थ

उत्तराखंड में कोरोना से चार की मौत, 3295 नए केस

देहरादून में 987, ऊधमसिंहनगर में 568, नैनीताल में 546 व हरिद्वार में 352 लोग मिले संक्रमित
एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल व हल्द्वानी मेडिकल कालेज में एक-एक मरीज की मौत
एक्टिव केस 18 हजार के पार, संक्रमण दर 8.42 प्रतिशत
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण रफ्तार पर है। ऐसे में संक्रमित मरीजों की मौत के बढ़ते मामले भी चिंता का सबब बने हुए हैं। मामूली राहत यह कि पिछले दिनों की तुलना में वायरस का संक्रमण दर कुछ कम हुआ है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3295 नए मामले मिले और चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल व हल्द्वानी मेडिकल कालेज में एक-एक मरीज की मौत हुई है। आज कोरोना के 2067 पुराने मरीज ठीक हुए हैं। जबकि पॉजीटिविटी रेट 8.42 फीसद रहा।
इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 373249 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 339932 (91.07 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अठारह हजार से अधिक यानी 18196 तक पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 7730 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा नैनीताल में 2629, हरिद्वार में 2534 और ऊधमसिंहनगर में 1943 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 7444 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग—अलग लैबों से 39 हजार 138 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 3295 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 35843 की निगेटिव आई है। सभी तेरह जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 987 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 568, नैनीताल में 546, हरिद्वार में 352, पौड़ी में 289, चमोली में 137, अल्मोड़ा में 111, टिहरी में 65, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, चंपावत में 45, उत्तरकाशी में 43 और बागेश्वर में 39 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इधर, विभिन्न जिलों से आज 33 हजार 276 सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *