ब्रेकिंग: आठ IAS और दो PCS अधिकारियो के दायित्वो में फेरबदल
देहरादून। शासन ने आठ आईएएस एवं दो पीसीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। आईएएस मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव कृषि और कृषि कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही आईएएस अभिषेक रोहिल्ला की जगह आईएएस नमामि बंसल को नई टिहरी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। पूर्व में सूचना महानिदेशक का पद सम्भाल चुके पीसीएस मेहरबान सिंह बिष्ट को मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है। पीसीएस उमेश नारायण पांडे को सिंचाई, लघु सिंचाई का अपर सचिव बनाया गया है। आईएएस हरबंस सिंह को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा बनाया गया है। आईएएस अपूर्वा पांडे को रुड़की का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वही आईएएस सविन बंसल को अपर सचिव कृषि एवं कृषि कल्याण निदेशक खाद्य प्रसंस्करण बनाया गया है। आईएएस रामविलास यादव को कृषि एवं कृषक कल्याण का अपर सचिव बनाया गया है। रोहित मीणा को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल, महानिदेशक आयुक्त उद्योग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस अभिषेक रोहिल्ला को प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम नैनीताल बनाया गया है।
——————————-