वाद विवाद में वेल्हम गर्ल्स स्कूल रहा विजेता
वैल्हम गर्ल्स स्कूल ने जीती प्रथम मैसी सुकियाज वाद विवाद प्रतियोगिता
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में आयोजित प्रथम मैसी सुकियाज इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता में वैल्हम गर्ल्स स्कूल ने सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया, जबकि सेंट थाॅमस काॅलेज उप विजेता रहा। वहीं, वैल्हम गल्र्स स्कूल की वंशी अग्रवाल और सेंट थाॅमस काॅलेज की परिधि गर्ग को बेस्ट स्पीकर का खिताब प्रदान किया गया।
द हैरिटेज स्कूल के सभागार में प्रथम मैसी सुकियाज इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता में द हैरिटेज स्कूल की पूर्व उप प्रधानाचार्य पुष्पा रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए अन्य अतिथियों व निर्णायकों के साथ दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर इफ यू वांट टू रूल इंडिया मास्टर द आर्ट ऑफ रिहोटोरिक विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष पर अपने सारगर्भित तर्क प्रस्तुत किये और अपने ओजस्वी विचारों से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर डा. विपिन आॅबराय व मिसेज नवनीत गांगुली ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रतियोगिता में मेजबान द हैरिटेज स्कूल, वैल्हम गल्र्स स्कूल, सेंट जार्जेज स्कूल मसूरी, मार्शल स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल, दून कैम्ब्रियन स्कूल, दून ब्लासम स्कूल, सेंट थाॅमस काॅलेज, राजा राम मोहन राय एकेडमी, सिंगली हिल्स स्कूल ने प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. अंजू त्यागी ने मुख्य अतिथि पुष्पा रावत का स्वागत कर उनका परिचय दिया और इसके साथ ही अन्य अतिथियों का भी उन्होंने स्वागत कर परिचय दिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चैधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चैधरी, चारू चैधरी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकायें व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापित डाक्टर अंजू त्यागी ने किया जबकि संचालन आस्था नेगी व जस पैन्यूली ने किया।
————————