खेल

विकासखंड रायपुर ने जीता अंडर-21 फुटबाल का खिताब

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की बालक अंडर-21 व अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता

देहरादून। जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की बालक अडर-21 फुटबॉल प्रतियोगिता में विकासखंड रायपुर ने डोईवाला को 3-1 से हराकर खिताब जीता।

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को बालक अंडर-21 वर्ग में विकासखंड रायपुर व डोईवाला के बीच फाइनल खेला गया। खेल के आठवें मिनट में रायपुर के फारवर्ड रजत आले ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। नौवें मिनट में डोईवाला के फारवर्ड दिव्यांश ने गोल कर मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 31वें मिनट में रायपुर के रोहित नेगी ने गोल करते हुए टीम को 2-1 से आगे कर दिया। 35वें मिनट में ऋषभ ने गोल दागकर रायपुर को 3-1 से जीत दिला दी। हार्डलाइन मुकाबले में सहसपुर ने कालसी को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। सहसपुर के ओम थापा ने नौवें, विवेक ने 30वें और उदय ने 42वें मिनट में गोल किया। बालक अंडर-17 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में विकासखंड रायपुर ने चकराता को 3-1 से हराया। रायपुर के लिए अमन ने तीसरे व 42वें मिनट और गौरव ने आठवें मिनट में गोल दागा, जबकि चकराता के लिए मनोहर ने 33वें मिनट में गोल किया। दूरे सेमीफाइनल में सहसपुर ने टाईब्रेकर में विकासनर को 5-4 से हराया। सहसपुर की ओर से संजू, सुमित, पवन, अभिषेक और करन ने गोल किए, जबकि विकासनगर के लिए अभिनव, अजय, सार्थक व दक्ष ने गोल किया। हार्डलाइन मैच में विकासनगर ने चकराता को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। विकासनगर के लिए अजय ने 14वें और दक्ष ने 40वें मिनट में गोल दागा। अंडर-21 वर्ग की विजेता-उपविजेता टीमों को व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण प्रमोद पांडेय ने मेडल, पुरस्कार राशि व प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस दौरान उप क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, अश्वनी भट्ट, मनोज कापड़ी, एसडीएस रावत, सैमुअल चंद्रा, गोपाल कठैत, आनंद, मनमोहन देवली आदि मौजूद रहे।

———————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *