नेशनल यूथ एथलेटिक्स में वैष्णवी ने जीता सिल्वर मेडल
देहरादून। 17 सितंबर से भोपाल में चल रही 17वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तराखंड की वैष्णवी नेगी ने पांच हजार मीटर वॉक रेस में सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। वैष्णवी ने कुल 25:32.49 मिनट का समय लिया। वैष्णवी देहरादून के कारबारी गांव में स्थित एक छोटे से ग्राउंड में प्रवीण पुरोहित से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने वैष्णवी व उनके कोच प्रवीण पुरोहित को बधाई दी है।
———————————