खेल

राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम चयनित

देहरादून। भुवनेश्वर (उडीसा) में आयोजित होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की पैरा बैडमिंटन टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता आगामी 24 से 26 दिसंबर तक उडीसा में होगी। इस प्रतियोगिता के आधार पर वर्ष 2022 के एशियन पैरा खेलों के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।
बुधवार को श्री स्पोट्र्स एकेडमी में उत्तराखंड राज्य की पैरा बैडमिंटन टीम का चयन ट्रायल लिया गया। जिसमें प्रदेश के 13 जनपदों के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग कर प्रदर्शन किया। राज्य पैरा आेलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय प्रबंधक अमिता ने बताया कि डब्ल्यू एच—1 कैटेगरी में नीरजा गोयल,राकेश कुमार व कमल हसन, डब्ल्यूएच—2 कैटेगरी में प्रेम कुमार, मनु सिंह का चयन किया गया। वहीं, एसएल—3 व 4 कैटेगरी में बलजीत सिंह, अभिषेक कुमार, नीतेश भंडारी, शरद जोशी, गौरव नयाल, विनोद रावत, मनोज सरकार, शिव सिंह, गौरव पंड्या, सिद्धांत भारद्वाज, दिनेश कुमार, दशरथ खडिय़ाल, रोहित कार्की, एसयू—5 कैटेगरी में वंश उपाध्याय, अमन कुमार, चिराग बरैठा, रविपाल, किशन कुमार व आशीष अलदार का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी चयनित खिलाडिय़ों का चयन चतुर्थ राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए किया गया है। ट्रायल में उपस्थित सेविका सिन्धु गुप्ता ने चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। चयन ट्रायल में आशिका रतूड़ी, कोच आदेश डबराल, अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी संदीप चौधरी शामिल थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *