14 से दून में शुरू हो रहा उत्तराखंड लोक विरासत
देहरादून। उत्तराखंड लोक विरासत आगामी 14 व 15 दिसंबर को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में होगा। लोक विरासत में पहाड़ी वाद्ययंत्र और लोक कलाकारों के प्रदर्शन के साथ राज्य के पारंपरिक परिधान का प्रदर्शन किया जाएगा।
रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में लोक विरासत के आयोजक और चार धाम अस्पताल के प्रबंधक व वरिष्ठ फिजिशियन डा. केपी जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पहाड$ के लोक गायक अपने—अपने संगीत की प्रस्तुति देंगे। साथ ही उत्तराखंड के आभूषणों का प्रदर्शन भी होगा। वहीं पहाड$ी खान—पान का भी प्रबन्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य की संस्कृति को बढ$ाने और विलुप्त होती वाद्य यंत्रो की कलाकारी को आगे लाने के लिए लोक विरासत का आयोजन दून में पिछले तीन साल से किया जा रहा है।
कहा कि हमारा मकसद उत्तराखंड के सुदूर गांव कस्बों की प्रतिभाआें को मंच प्रदान करना है ताकि उन्हें रोजगार से जोड$ा जा सके। उत्तराखंड लोक विरासत में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, मीना राणा और संगीता ढौढियाल, सौरभ मैठाणी आदि अपनी प्रस्तुति देंगें। वहीं इस आयोजन में उत्तराखंड से 15 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।डा. जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। इसके लिए उन्हे पत्र भेजा जा चुका है। उन्होने इस कार्यक्रम के लिए अपनी अनुमति भी प्रदान कर दी है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, डोईवाला विधायक बृल भूषण गैरोला, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ , राजपुर विधायक खजानदास शामिल होंगे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में लोक विरासत के आयोजक और चार धाम अस्पताल के प्रबंधक व वरिष्ठ फिजिशियन डा. केपी जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पहाड$ के लोक गायक अपने—अपने संगीत की प्रस्तुति देंगे। साथ ही उत्तराखंड के आभूषणों का प्रदर्शन भी होगा। वहीं पहाड$ी खान—पान का भी प्रबन्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य की संस्कृति को बढ$ाने और विलुप्त होती वाद्य यंत्रो की कलाकारी को आगे लाने के लिए लोक विरासत का आयोजन दून में पिछले तीन साल से किया जा रहा है।
कहा कि हमारा मकसद उत्तराखंड के सुदूर गांव कस्बों की प्रतिभाआें को मंच प्रदान करना है ताकि उन्हें रोजगार से जोड$ा जा सके। उत्तराखंड लोक विरासत में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, मीना राणा और संगीता ढौढियाल, सौरभ मैठाणी आदि अपनी प्रस्तुति देंगें। वहीं इस आयोजन में उत्तराखंड से 15 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।डा. जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। इसके लिए उन्हे पत्र भेजा जा चुका है। उन्होने इस कार्यक्रम के लिए अपनी अनुमति भी प्रदान कर दी है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, डोईवाला विधायक बृल भूषण गैरोला, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ , राजपुर विधायक खजानदास शामिल होंगे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
—