यूपीसी लायंस और जगुआर में होगी खिताबी भिड़ंत
–उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसी लायंस और जगुआर ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पुलिस लाइंस स्टेडियम में शनिवार को यूपीसी लायंस और लेपर्ड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। यूपीसी लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 174 रन बनाए। साकेत पंत ने 32, राजू पुशोला ने 44, ठाकुर सिंह नेगी ने 45 और योगेश सेमवाल ने नाबाद 20 रन की पारी खेली। लेपर्ड के लिए किशोर रावत ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेपर्ड की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। हर्षमणि उनियाल ने 32, सुरेंद्र डसीला ने 23, संदीप त्यागी ने 19 रन का योगदान दिया। लायंस के लिए राजू पुशोला ने तीन, ठाकुर सिंह नेगी ने दो विकेट चटकाए। राजू पुशोला का मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा सेमीफाइनल यूपीसी पैंथर्स व जगुआर के बीच खेला गया। पहले खेलने उतरी पैंथर्स की टीम 13.1 ओवर में 46 रन पर ढेर हो गई। अनिल चंदोला ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। जगुआर के लिए संदीप बुडोला व प्रकाश भंडारी ने तीन-तीन और सोबन सिंह गुसाईं व मनोज जयाड़ा ने दो-दो विकेट झटके। संदीप बुडोला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जवाब में जगुआर की टीम ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से मैच जीत लिया। शैलेन्द्र 13 रन और मनीष 25 रन बनाकर नाबाद रहे। रविवार को टूर्नामेंट में यूपीसी जगुआर व लायंस के बीच फाइनल खेला जाएगा।
————————–