पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन बच्चों की दर्दनाक मौत
टिहरी जनपद के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है।। एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, वाहन चालक ने छलांग लगाकर फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन रेत लेकर जा रहा था। इस बीच क्रिकेट खेलकर लौट रहे पुजार गांव के तीन बच्चे रास्ते में लिफ्ट लेकर वाहन में चढ़ गए थे। कुछ दूर जाने पर वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरते ही वाहन की परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और शवों को निकाला।
—————————