– एक-दूसरे को मिठाई के डिब्बों में दी सब्जियां
देहरादून। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने मंगलवार को केन्द्रीय कार्यालय में अलग तरीके से धनतेरस दीपावली मनाई। केन्द्रीय कार्यालय में उक्रांद कार्यकर्ताआें ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए आलू, प्याज व टमाटर आपस में बांटकर दीपों के पर्व को मनाया। उक्रांद कार्यकर्ताआें ने विभिन्न कार्यालयों में जाकर मिठाई के डिब्बे में आलू और टमाटर वितरित किए।
इस अवसर पर केन्द्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि आलू, प्याज व टमाटर की आसमान छूती कीमते मेवा मिठाई के बराबर हो गई है और गरीबों की पहुंच से दूर हो गई। इसलिए आपस में इन्हें बांटकर दीपावली मना रहे है। केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत ने कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है। महंगाई के कारण मिठाई की मिठास खत्म हो गई है। मेवा और अन्य वस्तुआें की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस साल हम आपस में प्यार मोहब्बत और प्रकाश का यह उत्सव हमारी भावनाआें के अनुरूप मना रहे हैं। केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल डोभाल ने कहा कि इस दिवाली में हम पटाखे कम से कम प्रयोग करें। कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरण रावत ने कहा केंद्र और राज्य सरकार को महंगाई पर तत्काल प्रभाव से कड$े कदम उठाने चाहिए। जिससे कम से कम पचास प्रतिशत महंगाई कम हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर शहरी क्षेत्र के जिलाध्यक्ष दीपक रावत ने की। कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष ललित बिष्ट व किशन सिंह मेहता, केंद्रीय सचिव अशोक नेगी, जिला प्रचार सचिव जितेंद्र एवं वीरेंद्र, रमानंद चौहान ,निकेश, पंकज पैन्यूली व कैंट विधानसभा प्रभारी अनिरुद्ध काला आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—