यूकेडी नेता विरेंद्र सिंह रावत ने चौबट्टाखाल विस के 225 गांवों का किया भ्रमण
पौड़ी। उत्तराखंड क्रांति दल के चोबट्टाखाल विधानसभा के उम्मीदवार, इंटरनेशनल / नेशनल अवार्ड से सम्मानित, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, वर्तमान केंद्रीय प्रचार सचिव जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2021 माह एवं अक्टूबर माह आज तक 225 गांव का भ्रमण कर चुके है और लगभग 4095 किलोमीटर पैदल व कार से सफर तय कर चुके है। घर घर तक अपने घोषणा पत्र और जन समस्याएं सुन रहे है। उन्होंने कहा कि आज भी गांव मे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार नहीं है बुजुर्ग, महिला, युवा, बच्चे परेशान है। अंधेरा होते ही घर के अंदर दुबकना पड़ता है। कही जंगली जानवर ना आ जाए इंसान को खाने, रावत कई कई रात गांव के लोगो के घरो मे रहे दर्द देखा शौचालय नही है लाइट नही है हर गांव मे बाघ का डर, बंदर ओर सुअर खेतो का नाश मार रहे है, मकान जर्जर हो रखे है। रहना मुश्किल हो रखा है स्कूल भी भयंकर टूटे हुए है बच्चे टूटी छत मे पड़ने को मजबूर कभी भी कुछ हो सकता है, स्वास्थ्य के कोई डॉक्टर नही कोई दवाई नही बेचारा इंसान वही मर रहा है महिला प्रसव पीड़ा मे परेशान, रोजगार है नही, युवा नशे मे बर्बाद है, रोड टूटी हुई है। कई कई किलोमीटर तक कई सो गांव तक रोड नही बनी है हम खुद 14 गांव को जोड़ती 14 किलोमीटर रोड जहाँ 2500 से ऊपर गांववासी रहते है डुमलोट गांव रास्ते मे पड़ता है वहा रुके ओर 14 गांव वालों की पीड़ा सुनी उनके आंसू सुख गए 21 साल से रोड नही बनी ना ही कोई विधायक आया ग्रामीणो का कहना है पहली बार कोई जनप्रतिनिधि यू के डी के विरेन्द्र सिंह रावत आए हमारी समस्या सुनने,न चिकित्सा है, ना शिक्षा, ना रोजगार, रोड का बुरा हाल है। श्री रावत का कहना है कि 21 सालों मे चोबट्टाखाल विधानसभा ने दो-दो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज दिए एम पी, एम एल ए दिए लेकिन चोबट्टाखाल विधानसभा का कोई विकास नही हुआ। विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा अगर आज ये तीनो नेता 21 साल मे बारी बारी से इस छेत्र का विकास करते तो ये दुर्दशा नही होती।