नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में उत्तराखंड की झोली में दो और स्वर्ण पदक
देहरादून। गुवाहाटी में चल रही 36वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की झोली में दो गोल्ड मेडल और आ गए है। दो दिन में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों ने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। पांच हजार मीटर वॉक रेस में रेशमा पटेल और 1० हजार मीटर रेस वॉक में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। पहले दिन पौड़ी की अंकिता ध्यानी ने पांच हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
गुवाहाटी (असम) में 36वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2०२1 का आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी उत्तराखंड के खिलाडिय़ों को स्वर्णिम सफलता हासिल की। बालिका अंडर-18 में रेशमा पटेल ने 5००० मीटर रेस वॉक 23:३८ मिनट में पूरी कर गोल्ड मेडल जीतकर नया नेशनल रिकार्ड भी बनाया है। वहीं, 1० हजार मीटर रेस वॉक में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने सभी को पछाड$ते हुए 4१ मिनट 17 सेकंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ी द्रोणाचार्य अवार्डी व कोच अनूप बिष्ट की देखरेख में प्रशिक्षण लेते हैं। सूरज पंवार स्पोट्र्स कालेज का छात्र है। कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि रेशमा का यह तीसरा इवेंट है। अंडर-16, अंडर-2० में भी मेडल जीत चुकी है। सूरज ने 2०१८ यूथ आेलंपिक में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। दोनो खिलाडिय़ों के स्वर्ण पदक जीतने पर कोच अपून बिष्ट व खिलाडिय़ों को खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—