खेल

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में तीन दिवसीय बाल खेलकूद उत्सव सम्पन्न

देहरादून। एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के तहत बुधवार को केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में तीन दिवसीय बाल खेलकूद उत्सव सम्पन्न हुआ। बच्चों में खेलकूद एवं फिटनेश के प्रति जागरूकता तथा प्रतियोगिता स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से इस उत्सव का आयोजन विद्यालय के क्रीडाआँगन में किया गया।  प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के लिये विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता एवं उपविजेता बच्चों को गोल्ड , सिल्वर एवं कांस्य पदक से विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा ने नवाजा। पुरष्कार प्राप्त करने वालों में आयुष, रोहित, आदर्श, कपिल, आदित्य, आर्यन,ईशांत सिंह,सक्षम, कबीर सिंह, मयंक, स्नेहा, प्रज्ञा, राशि,कार्तिक थापा, अनमोल, मेघा, दीक्षा, एकता, आशुतोष, बिपिन, आलोक,ख़ुशी नेगी, प्राची, अभिषेक, अमन नेगी, श्रेया, मुस्कान अम्बिका आदि शामिल रहे ।

प्रतियोगिता के समापन पर डांस एरोबिक एवं योगा की थीम पर बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यायल के शिक्षकों एवं छात्रों के बीच रस्सा कस्सी का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने महिला शिक्षिकाओं को हराया। वहीं पुरुष शिक्षकों एवं बालकों के बीच रस्साकस्सी का मुकाबला बराबरी पर रहा।

प्रतियोगिता में शिवाजी सदन ने 165 अंकों के साथ प्रथम एवं 155 अंकों के साथ अशोक सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया !
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रिंसिपल बसंती खम्पा ने खेलों का जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छा और स्वस्थ जीवन जीने के लिये खेलों को दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाना चाहिये ताकि हम अपनी कार्यशक्ति का भी विकास कर सके।
इस अवसर पर खेल प्रभारी डी एम लखेड़ा , कोच सुमित कुमार ,आँचल ममगाईं, मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल , गुंजन श्रीवास्तव , अनुजा शर्मा, एमएस रावत , वर्षा खत्री , वंदना धस्माना, गौरव रावत ,उर्मिला बामरु , सीमा श्रीवास्तव , राना कादिर , अनुज कुमार , एसडी मीणा, रमेश कुमार दीपमाला , विनय कुमार राजेश बिष्ट आदि मौजूद थे।

———————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *