धर्म-संस्कृति

लोकगायक कुंदन बिष्ट व किशन दानू के गीतों ने बांधा समां            

भेंकलताल—ब्रह्मताल मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
थराली। भेंकलताल—ब्रह्मताल पर्यटन खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। रतगांव के तालगैर मैदान में चल रहे महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित महोत्सव में हिमालय कल्चर समिति और राजकीय इंटर कॉलेज के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को अभिभूत किया। इस दौरान लोकगायक कुंदन बिष्ट और किशन दानू के गीतों पर दर्शक जमकर झूमे। महिला मंगल दलों की जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति पर खूब तालियां मिली। इससे पूर्व सोल क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत, उपाध्यक्ष कलम सिंह फस्र्वाण समेत जन प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने मेले को भव्य स्वरूप देने के प्रयासों की सराहना की। कहा कि पलायन को रोकने और विकास को बढ़ावा देने में मेला मददगार साबित होगा। मेला समिति के महासचिव दयाल सिंह फस्र्वाण ने बताया कि इस बार महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबाल, कैरम तथा बैडमिंटन आदि खेल कार्यक्रमों के जरिए मेलों को और भी आकर्षक बनाया गया। मेले में कृषि, उद्यान, डेरी विभाग, आयुर्वेदिक आदि विभागों के स्टॉलों के जरिए लोगों को विभागीय योजनाआें की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान लोग कृषि तथा उद्यान से संबंधित उपकरणों की खरीदारी भी कर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरित की गई। इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान महिपाल सिंह, कुंवर सिंह बिष्ट, कै.महिपाल सिंह, भूपाल राम, दीपक, विजय, राजेंद्र, बालकिशोर आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *