विविध

वडाली ब्रदर्स की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध 

एस आकाश के बांसुरी से निकले मधुर पहाड़ी धुन सुनकर संगीतमय हुआ विरासत  
देहरादून। विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 सांस्कृतिक संध्या एस आकाश द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया गया। जिसमे उन्होंने राग गोरख कल्याण के साथ आलाप से शुरुआत की, उसकेबाद उन्होंने कुछ मधुर पहाड़ी धुन सुनाकर बैठे हर श्रोता का मन जीत लिया। फिर उन्होंने मध्यलय में झप ताल बंदिश रखी और उसके बाद द्रुत तीन ताल प्रस्तुत किया।बांसुरी के उनके मधुर गायन में गायकी अंग के साथ वादन में तबला (शुभ महाराज)द्वारा प्रस्तुति में उनका साथ दिया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्य प्रस्तुति में वडाली ब्रदर्स ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। वडाली ब्रदर्स के एक झलक पाने के लिए डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम में लोग  पहुचें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। वडाली ब्रदर्स सूफी संत,रोमांटिकलोक गीत, ग़ज़ल, भजन और भांगड़ा पर अपनी प्रस्तुतियां दी। उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरूआत अपनी प्रतीति की शुरुवात कृपा करो महाराज भजन कीअद्भुत प्रस्तुति से की एवं उन्होंने अपने प्रसिद्ध गीत, नज़र, तूमाने या न माने, मस्त नज़रों से, तेरे इश्क नाचया और भी बहुत कुछ प्रस्तुतियां दी। संगत में कलाकार कीबोर्ड पर मुनीश  कुमार, रोहित और विशाल, ढोलक-राकेश कुमार, तबला-असलम, व्बजवचंक.-राजिंदर कुमार बब्बू, लीड गिटार-डेनिश,बेसगिटार -केशव धश्मना, ढोल-प्यारी, जैज ड्रम-गौर,बैकवोकलिस्ट -अजय, सुभाष, गगन और विक्की थें।

——————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *