प्रथम नॉर्थ वैली कप की विजेता टीम सिटी यंग के खिलाड़ियों ने सीएम से की भेंट
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को सायं मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में प्रथम नॉर्थ वैली कप-2023 नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम सिटी यंग के खिलाड़ियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति को लागू की गई है। खेल व्यक्ति के चहुंमुखी विकास के लिए लाभदायक हैं। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन और समूह में कार्य करने की प्रेरणा भी देते हैं।
मुख्यमंत्री ने विजेता टीम सिटी यंग के खिलाडियों के साथ ही उपविजेता टीम कैंट फोर्ट के खिलाड़ियों को शुभकामनायें प्रदान की। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये समिति के सदस्यों को बधाई भी दी।
इस अवसर पर अरविंद चौहान, सुमित कुमार, ऋषभ मल्होत्रा, दीपक राणा, पंकज बिष्ट एवं विकास चौहान आदि मौजूद थे।
—————————-