विविध

शिक्षण संस्थान के पास ‘फ्लेवर’ वाली चाय

सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग, कोटपा व पुलिस की टीम पहुंची मौके पर
बीड़ी, सिगरेट व पान मसाला जब्त, दस दुकानों का काटा चालान
देहरादून । ग्राफिक एेरा यूनिवर्सिटी के आसपास बीड़ी—सिगरेट व पान मसाला की दुकानें धड़ल्ले से संचालित हो रही है। यही नहीं चाय की दुकानों में भी फ्लेवर युक्त चाय बेची जा रही है। सूचना मिलने पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग, कोटपा व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिन दुकानों पर बीड़ी, सिगरेट व पान मसाला पाया गया उन्हें जब्त किया गया। जबकि दस दुकानों का निरीक्षण कर 12 सौ रुपये का चालान काटा गया। चाय सुट्टा बार के निरीक्षण में पाया गया कि उनके द्वारा चाय को विभिन्न फ्लेवर जैसे पान चाय, इलायची चाय, काफी चाय, मसाला चाय आदि फ्लेवर में पिलाया जा रहा है। कोल्डड्रिंक या माकड्रिक में आइस टी, वोदका  फ्लेवर, बीयर फ्लेवर में ड्रिंक दिए जा रहे हैं। कोल्ड ड्रिक्स पर इंदौर की एक मैनुफैक्चरिंग कंपनी का नाम भी है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पांडेय, अचर्न कंडवाल, रेखा व पुलिस के जवान भी शामिल रहे।
————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *