मसूरी, चकराता सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात
देहरादून। उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप बढ गया है। प्रदेश के पहाडी और मैदानी क्षे़त्रों में कडाके की सर्दी की चपेट में है। रात से रूक-रूककर हो रही बारिश से मसूरी, धनोल्टी , चकराता सहित ऊंचई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ। उत्तराखंड में अगले चार दिन दिन मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी होने के आसार है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में 22 जनवरी तक राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से ऊंचई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों की आमद रहेगी । उत्तरकाशी चमोली व पिथौरागढ़ जनपद के अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। देहरादून व आसपास के मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। यूपी से सटे मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छा सकता है । मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो-चार दिन में बारिश व बर्फबारी के आसार हैं।
————————————-