जंगल में महिला का शव मिलने से सनसनी
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्रांतर्गत सोडा सरोली के जंगल में एक महिला की लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। महिला का शव एक से डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस को सोमवार देररात सोडा सरोली स्थित निवासा रिसोर्ट के समीप जंगल में एक महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने से पहले शिनाख्त के प्रयास किए। मगर, पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम हाउस में पहचान के लिए रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार महिला का शव एक से डेढ़ माह पुराना लग रहा है। पुलिस इस मामले में हर पहलु से जांच में जुट गई है। वहीं, क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने की खबर के बाद सनसनी फैल गई।