सचिवालय ए ने कब्जाई अंतर सचिवालय ट्राफी
फाइनल में सचिवालय ए ने विंग्स को सात विकेट से हराया
देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर सचिवालय टी—2 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सचिवालय ए ने सचिवालय विंग्स का सात विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। रविवार को फाइनल मुकाबला सचिवालय ए और सचिवालय विंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सचिवालय विंग्स की टीम 19.4 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गयी। टीम में संजय जोशी ने 24 और दिनेश जड़धारी ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। सचिवालय ए के लिए तुलसी और टिकराज ने दो—दो विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी सचिवालय ए ने 15.1ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से मैच जीत लिया। हरीश सैनी ने नाबद 37, दीपक जोशी ने 29 और टीएच खान ने 15 रन बनाए। सचिवालय विंग्स के लिए संजय, नवीन और प्रमोद ने एक-एक विकेट लिया। प्रतियोगिता में टिकराज को बेस्ट बॉलर, सुंदर सिंह को बेस्ट बल्लेबाज, हरीश सैनी को बेस्ट फील्डर, सागर को बेस्ट कीपर, सचिवालय लायंस को फेयरप्ले अवार्ड दिया गया। इसके अलावा राजेश वर्मा को स्पिरिट ऑफ द टुर्नामेंट और हरीश सैनी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर देवेंद्र सिंह बिष्ट, नवीन थलेडी, पन्नालाल शुक्ल, सुमित भाटी, भूपेंद्र कंडारी, रंजीत सिंह, क्लब के सचिव राजेंद्र रतूड़ी, उपाध्यक्ष टीएच खान, मनोज भट्ट, विनोद शर्मा, रवि, विवेक, संदीप, अनुज शेखर आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—