खेल

एसबीपीएस शूटिंग एकेडमी ने जीते पांच स्वर्ण सहित 13 पदक 

19वीं उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
शूटर्स का स्कूल पहुॅचने पर किया गया जोरदार स्वागत।
देहरादून। हरिद्वार बाई पास रोड़ स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल मे गु़रुवार को जसपाल राणा शूटिंग रेंज में आयोजित 19वीं उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने सम्मानित किया। एकेडमी के बच्चों ने 5 स्वर्ण 5 रजत व 3 कांस्य पदक हासिल किये। वही 7 बच्चों ने नॉर्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता व 8 बच्चों ने नेशनल लेवल के लिए क्वालिफाई किया। गौरी चैहान ने 25 मी. पिस्टल व्यक्तिगत में 300 में से 273 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता, खुशी बिष्ट ने 529 स्कोर कर व्यक्तिगत कांस्य पदक व टीम इवेंट में अंजली चमोला के साथ स्वर्ण पदक जीता। निखिल जीना ने अंडर 78 वर्ग में स्वर्ण पदक 50 मी. पिस्टल पुरूष वर्ग में अंशूल ने रजत पदक व 10 मी. एयर पिस्टल अडंर 21 वर्ग में गौरी चैहान ने 600 मे से 555 अंक हासिल कर व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता। 25 मी. टीम इवेंट के पुरूष वर्ग मे अंशूल व आयुष्मान ने रजत पदक जीता व निधि उनियाल ने 10 मी. एयर राॅयफल अडंर वर्ग में 400 में से 380 स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं पुरूष वर्ग में आर्यन डबराल, दीपांशु कपरवार्ण न टीम इवेंट में रजत पदक जीता व पैरा वर्ग मे देव थापा ने 400 में से 382 स्कोर का व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता वही टीम इवेंट में अंडर 21और सीनियर वर्ग में खुशी बिष्ट, अंजली चमोला, गौरी चैहान रजत पदक विजेता रहे। अडंर 21 वर्ग में यश पवांर, वंश तालियान, अक्षत राज, शिवेन प्रताप सिंह नॉर्थ जोन के लिए चयनित हुए, जबकि प्रियांशी रावत ने 5वां स्थान पाकर नेशनल के लिए क्वालिफाई किया। इस प्रतियोगिता मेें राज्य भर से हजारो प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चमोली, एचआर विनीत मिश्रा, मार्केटिंग मैनेजर राजेन्द्र सिंह चौहान आदि मौजूद थे।
———————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *