1० हजार मीटर वॉक रेस में रेशमा ने जीता गोल्ड मेडल
देहरादून। 18वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की झोली में एक और स्वर्ण पदक मिला है। उत्तराखंड की रेशमा पटेल ने 1० हजार वॉक रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इससे पहले अंकिता ध्यानी दो स्वर्ण पदक जीत चुकी है।
मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रही 18वीं नेशनल फेडरेशन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन 1० हजार वॉक रेस में उत्तराखंड की रेशमा पटेल ने 48:२५ मिनट का समय लेते हुए गोल्ड मेडल जीतकर नया नेशनल रिकार्ड बनाया है। इस प्रदर्शन के आधार पर रेशमा ने जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप और जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। रेशमा पटेल वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज रायुपर में कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही है। इससे पहले दिन उत्तराखंड की पौडी जनपद की अंकिता ध्यानी ने पांच हजार मीटर और 15०० सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-