हेल्थ

उत्तराखंड में कोरोना से रिकार्ड 37 संक्रमितों की मौत, 27५७ नए मामले

देहरादून में 1१७९, हरिद्वार में 6१७, नैनीताल में 248 व यूएसनगर में 26५ लोग मिले संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने नया रिकार्ड बना दिया है। शनिवार को प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक 27५७ नए मामले मिले हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों की एक दिन में सबसे अधिक रिकार्ड 37 मौत हुई है। इसमें सबसे अधिक मौत डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 16 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख 2१ हजार 40३ तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से एक लाख एक हजार 6५९ लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 15 हजार 38६ तक पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 18५६ मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी 37 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 16, मिल्ट्री अस्पताल देहरादून में तीन, एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कालेज, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट , महंत इन्ेश अस्पताल, अरिहंत अस्पताल में दो—दो, मिटी सिटी अस्पताल रूद्रपुर, सांई हॉस्पिटल हल्द्वानी, बृजलाल हॉस्पिटल नैनीताल, एसडीएच नरेन्द्रनगर, चमोली, डीएच गोपेश्वर व एचएनबी बसे अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इधर, विभिन्न अस्पतालों से आज 8२ संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अलग—अलग लैबों से 4२ हजार 30१ सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 27५७ सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 49५4४ की निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे अधिक 1१७९ लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 6१७ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं नैनीताल में 248 व ऊधमसिंहनगर में 26५ लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा पौड़ी में 15५, रूद्रप्रयाग में 79, अल्मोड़ा में 5१, टिहरी में 50, चंपावत में 4४, चमोली में 28, बागेश्वर में 15, उत्तरकाशी में 14 व पिथौरागढ़ में 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *