रवि, प्रेम और रोहित ने जीता खिताब
देहरादून। पैरालंपिक बैडमिंटन एसोसिएशन और पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में रवि सर्विल्या, प्रेम कुमार, रोहित कार्की ने अपने-अपने वर्ग में खिताब जीता।बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल खेले गए। व्हीलचेयर वर्ग में हरिद्वार के रवि सर्विल्या ने पौड़ी के रोशन शर्मा को 15-5 व 15-3 से हराकर खिताब जीता। देहरादून के प्रेम कुमार ने ऊधमसिंह नगर के भारत कुमार को 15-12 व 15-10 से हराकर बाजी मारी। एसएल 4 वर्ग में नैनीताल के रोहित कार्की ने हरिद्वार के नितीश भंडारी को 15-10, 12-15 व 15-10 से हराकर खिताब हासिल किया। एसएल 5 वर्ग में हरिद्वार के वंश उपाध्याय ने ऊधमसिंह नगर के अक्षत रोहिला को 15-7, 13-15 व 15-8 से हराकर खिताब कब्जाया। एसएल 3 वर्ग हरिद्वार के सिद्धांत ने पौड़ी के विनोद रावत को 15-4 व 15-10 से हराया। मिश्रित युगल वर्ग में रवि सर्विल्या व नीरजा गोयल ने प्रेमा विश्वास व कमल हसन को 15-11 व 15-6 से हराकर खिताब जीता। समापन पर विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। अमृतपाल सिंह ने चीफ रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान संजय मूल्याल, संधू गुप्ता, जसलीन कौर, आशिका रतूड़ी, अमिता सिंह, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।
———————————-