राजीव शुक्ला बनेंगे बीसीसीआई के नए उपाध्यक्ष
नई दिल्ली। आईपीएल के चेयरमैन रह चुके कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला एक बार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए उपाध्यक्ष बनाए जाएंगे। इससे पहले भी वह कई बार उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।बीते गुरुवार को मुंबई में बोर्ड के मुख्यालय में जाकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजीव शुक्ला ने अपना नामांकन भरा था। इस पद पर उनके अलावा किसी ने नामांकन नहीं कराए। जिससे उनका उपाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा अहमदाबाद में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा में होगी। इससे पूर्व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा बीसीसीआई उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे थे। बर्मा के इस्तीफे के बाद से उपाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। बता दें कि पिछले साल हुए चुनाव में सौरव गांगुली अध्यक्ष जय शाह सचिव, जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव, माहिम वर्मा उपाध्यक्ष और अरुण सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए थे। महिम वर्मा के क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव बनने के बाद उन्होंने बीसीसीआई उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था।