खेल

फुटबॉल : रायपुर इलेवन ने जीता खिताब

53वां अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

देहरादून। 53वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रायपुर इलेवन ने कड़े संघर्ष में हिमालयन यूनाइटड को 1-0 से हराकर खिताब कब्जाया।

एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को रायपुर इलेवन व हिमालयन यूनाइटेड के बीच फाइनल खेला गया। दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया। खेल के 19वें मिनट में रायपुर इलेवन के फारवर्ड रोहित गुसाईं ने विपक्षी रक्षापंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए गोल दाग टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पिछड़ने के बाद हिमालयन यूनाइटेड ने बराबरी पर आने के प्रयास, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी गोल दागने में सफल नहीं हो सके। अंतिम सीटी बजते ही रायपुर इलेवन की पहले हाफ में बनाई 1-0 की बढ़त निर्णायक साबित हुई। प्रदीप बिष्ट ने रेफरी, अनिल रावत, बंटी व डीएस नेगी ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई। समापन पर मुख्य अतिथि विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। रायपुर इलेवन के रोहित गुसाईं को बेस्ट प्लेयर व हिमालयन यूनाइटड के कुणाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। 2/9 गोरखा राइफल्स को फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रायपुर प्रभुलाल बहुगुणा, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, पार्षद उर्मिला पाल, स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक, आयोजित समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र क्षेत्री, सचिव पारस थापा, जेएम शाही आदि मौजूद रहे।

——————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *