रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष ने गरीब बालिकाओं को बांटे कपडे
देहरादून। बालिका दिवस पर उत्तराखंड क्रांति दल के रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल डोभाल के नेतृत्व में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने रायपुर क्षेत्र में गरीब बालिकाओं को कपडे वितरित किए। इस मौके पर अनिल डोभाल ने कहा कि महिलाओं के बिना संसार की कल्पना करना असंभव है। हमें बालिकाओं को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने भ्रूण हत्या, भ्रूण परीक्षण पर भी रोक लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि भ्रूण हत्या समाज के लिए अभिशाप की तरह है। इसको खत्म कर बालिकाओं के उत्थान के लिए कार्य किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर महानगर युवा अध्यक्ष आदित्य खरोला, कमलकांत, सचिव कंचन राणा,कैलाश चंद्र भट्ट, मुकुल पुंडीर, भूपेंद्र गोसाई, अभिषेक आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-